महासमुंद। लभराखुर्द के अस्थाई गोठान में 7 मवेशियों की मौत के मामला में जांच टीम ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है। जांच में रखवार की लापरवाही से पशुओं की मौत की बात सामने आई है।
बताया गया है कि मवेशियों को चारा पानी नहीं मिला था। इधर 7 गंभीर अवस्था मे चल रहे मवेशियों का इलाज़ किया जा रहा है।
वस्तुस्थिति की जांच करने जिला प्रशासन ने टीम बनाई थी। जांच टीम में जनपद सीईओ, नायब तहसीलदार, स्थानीय सरपंच, सचिव और हल्का पटवारी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें-
Breaking: अस्थाई गौठान में 7 मवेशियों की मौत, 7 गंभीर… 5 गाय की पहले हुई मौत, मचा हड़कंप