सूरजपुर। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में आबकारी अपराधों पर नियंत्रण के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग का मुस्तैदी से क्षेत्रों में दल बनाकर गश्त कर रहा है, एवं आबकारी अपराधों पर कार्यवाही कर रहा है।
इसी क्रम में आज आबकारी उपनिरीक्षक सहदेव मरकाम द्वारा शहर में गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की वार्ड क्रमांक 15 महुआपारा, सूरजपुर में अवैध शराब बिक्री की जा रही है। जिसपर दल द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जिसमें महुआपारा निवासी वेद प्रकाश साहू के रिहायशी मकान से विक्रय हेेतु बनाई गई 6 लीटर महुआ शराब एवं 20 किलोग्राम महुआ लहान जब्ती की कार्रवाई की गई है।
आरोपी वेदप्रकाश को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) तहत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है, तथा न्यायिक रिमांड हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।