अम्बिकापुर
मेण्ड्राकला स्थित निर्माणाधीन सैनिक स्कूल को जिला प्रशासन के पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा अगले पांच वर्ष के लिए सरगुजा मेडिकल काॅलेज को दे दिया गया है। पिछले वर्ष मेडिकल काॅलेज मान्यता नहीं मिलने पर अगले वर्ष जिले में काॅलेज खोलने के लिए कवायदे तेज कर दी गई है। इसी निर्माणाधीन व प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करने काॅलेज के डीन डाॅ एस के मोहन्ती, मेडिकल सुप्रिटेन्डेन्ट रमेणेश मुर्ति और डाॅ कश्यप पहुचे। डीन एमसीआई के निरीक्षण के पूर्व तैयारियों का जायजा लेने पहुचे थे। विदित हो की मेण्ड्राकला मे नवनिर्मित सैनिक स्कूल भवन को राज्य शासन द्वारा सरगुजा मेडिकल काॅलेज को आबंटित किया जा चुका है मुख्य सचिव द्वारा पूर्व में ही इस संबंध में आदेश जारी किया जा चुका है। लेकिन भवन का निर्माणकरनले वाले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अभी भवन को मेडिकल काॅलेज हेतु हस्तातरित नहीं किया गया है। इसके बाद भी यहां सरगुजा मेडिकल काॅलेज का बोर्ड लगा दिया गया है इस संबंध में अधिकारियों का कहना था कि शासन द्वारा भवन आबंटित कर देने के बाद उसका हस्ताक्षर न हो पाना कोई बड़ी बात नहीं। आबंटन प्राप्त हो गया है तो हस्तांतरण भी निर्माण कार्य पूर्ण होते ही हो जाएगा। शनिवार की दोपहर सरगुजा मेडिकल काॅलेज के डिीन डाॅ. एस.के. मोहिनी ने मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। उन्होने भवन में बने लैब रूम, स्टाफरूम, विद्यायार्थियों के कमरों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। समाचार लिखे जाने तक डीन द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था। 1 अगस्त से कक्षाए शुरू – डीन ने बताया की प्रदेश सरकार के पहल पर अगले सत्र मंे एक अगस्त से मेडिकल काॅलेज की कक्षाए शुरू हो जायेगी। जिसके लिए 30 सितम्बर से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। मेडिकल काॅलेज में प्रथम वर्ष 100 सीट रखा गया है। जिसके लिए 400 से ज्यादा स्टाप की जरूरत पडेगी। आवश्यक विषयों के शिक्षको की नियुक्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले दो महिनों मंे सारी व्यवस्था सही होने की उम्मीद है।