नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पहली बार एक दिन में कोरोना के 25 हजार के करीब नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,805 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 613 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6 लाख 73 हजार 165 हो गई है। कोरोना से अब तक देश में 19,268 मरीजों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश मे कोरोना के अब 2,44,814 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 19,268 मरीजों की मौत हो गई है और 4,09,082 लोग ठीक हो चुके हैं। एक विदेशी लौट चुका है।
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 7074 नए मामले सामने आए हैं जबकि गुजरात में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 712 है। तमिलनाडु में 4343, उत्तर प्रदेश में 769, पश्चिम बंगाल में 649, राजस्थान में 350 और पंजाब में 116 नए मामले सामने आए हैं। इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 60.77 % हो गया है।