बलरामपुर..जिले के महामाया क्रेशर प्लांट में 17 जून को एक युवक के शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था..पुलिस ने मौके पर पहुँच क्रेशर मशीन में फंसे युवक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था..और युवक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे थे..इसके साथ पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाया था..वही अब सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक ग्राम बरियो स्थित पटेलपारा निवासी शिवनारायण शांडिल्य पिता घसिया उम्र 35 वर्ष जाति गोड़ 16 जून से लापता है..और उसकी दिमागी हालत भी ठीक नही है..और शिवनारायण के मानसिक रूप से परेशान होने की बाते सामने आयी है..ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है..की क्रेशर में मिला शव उक्त युवक का ही हो सकता है..मगर शिवनारायण के परिजन अज्ञात शव की नही पहचान नही कर पाए है..
दरअसल 17 जून को बरियो चौकी क्षेत्र के ग्राम भेस्की में स्थित महामाया क्रेशर में एक अज्ञात युवक की लाश क्रेशर मशीन में फंसी मिली थी..शव कई टुकड़ो में बंट चुकी थी.. जिस वजह से पुलिस को शव की शिनाख्त करने में सफलता नही मिली..पुलिस ने कई बिंदुओं के तहत मामले जांच शुरू की..और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना किया था..
वही विश्वस्त सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक ग्राम बरियो के पटेलपारा निवासी शिवनारायण शांडिल्य 16जून से अपने घर से बगैर किसी को कुछ बताए कही चले गया है..और उसकी मानसिक हालत भी ठीक नही है..समय -समय पर गांव के ही वैद्य द्वारा उसका झाड़फूंक कर ईलाज किया जाता था..शिवनारायण बरियो के ही एक होटल में हलवाई का काम करता था..ग्रामीणों ने अज्ञात शव को शिवनारायण के होने की आशंका जाहिर की है..लेकिन शिवनारायण के परिजन अज्ञात शव को पहचानने से इनकार कर रहे है..शिवनारायण के परिजनों के मुताबिक शिवनारायण की तबियत खराब थी..और उसे बुखार व उल्टी हो रहा था..यही नही उसके मानसिक रूप से परेशान रहने की बाते भी सामने आयी है..ऐसे परिस्थितियों में वह बगैर किसी को कुछ बताए कही चला गया है..
इसके अलावा अज्ञात शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी 23 जून को पुलिस के पास आ गया है..पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने अपना अभिमत दिया है..पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आशंका जाहिर की गई है कि..मृतक ऊपर से नीचे कूदा होगा तब उसकी ठुड्डी में गहरी चोट के निशान पाए गए..और मौत का कारण दुर्घटनात्मक बताया गया है..