जिले में 94 नए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए.. सूरजपुर जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश.. देखिए पूरी सूची

सूरजपुर. कोरोना महामारी पूरे देश मे चरम सीमा पर है. देश सहित प्रदेश में रोजाना भारी मात्रा पॉजिटिव केस मिल रहे है. जिसमें अधिक्तर अन्य राज्यो से आने वाले प्रवासी मजदूरो व अन्य लोगो में ही पॉजिटिव केस सामने आ रहे है. वही अभी भी प्रवासी मजदूर सहित अन्य बाहरी लोग प्रतिदिन जिले में आ रहे है. चुकी जिले में 37 क्वारन्टीन सेंटर पहले से ही बनाए गए थे.. लेकिन हालातो को देखते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन ने वृहद तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके मद्देनजर 94 नए क्वारन्टीन सेंटर अलग अलग विकासखण्डों के अलग अलग ग्रामो में बनाए गए है.

जिसमे शासकीय स्कूल, निजी स्कूल सहित छात्रावास् शामिल है. वही उन क्वारन्टीन सेंटरो के जोनल अधिकारी के रूप में क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदारों को जिम्मेदारी दी गयी है. वही भोजन, सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए सम्बंधित विभाग को जिम्मेदारी दी गई है.

देखिए नए क्वारंटाइन सेंटरों की सूची…

IMG 20200620 WA0003
IMG 20200620 WA0005
IMG 20200620 WA0004
IMG 20200620 WA0002