नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में सामग्री सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार.. 2 वर्षों से कर रहा था सप्लाई..

कांकेर. नक्सलियों के लिए 2 साल से सामग्री सप्लाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तापस पाल है जो पिछले 2 साल से नक्सलियों को जूता रुपए वर्दी कपड़ा वायरलेस टॉकी सेट बिजली के सामग्री आदि भारी मात्रा में पहुंचाया करता था.

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में संलिप्त पाए जाने के कारण इस युवक को गिरफ्तार किया गया है. शहरी नेटवर्क में संलिप्त आरोपी तापस पाल के पास से जप्त 2 नग वॉकी टॉकी के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला किया हुआ कि यह वॉकी टॉकी दिल्ली के एक कंपनी से रायपुर स्टेट बढ़ई पारा के श्री बालाजी सिक्योरिटी को भेजा गया था. जिसके संचालक ओम प्रकाश अग्रवाल से पूछताछ करने पर इन वॉकी टॉकी को अर्थमूवर्स कंस्ट्रक्शन के मालिक अजय जैन एवं अकाउंटेंट दयाशंकर मिश्रा को देना बताया गया.

इसके साथ ही आरोपी हितेश अग्रवाल द्वारा विगत 2 वर्षों से पूर्व में भी अलग-अलग तिथियों में अजय जैन को कुल 25 नग वॉकी टॉकी सेट सप्लाई करना एवं वास्तविक दर से अधिक दर पर नक्सलियों के लिए देना बताया गया है. हितेश अग्रवाल को नक्सलियों को वॉकी टॉकी के सप्लाई में संलिप्त होने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है.

बस्तर पुलिस महा निरीक्षक पी सुंदर और उनके मार्गदर्शन में बनाए गए टीम ने शहरी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए संलिप्त आरोपियों में पूर्व में अर्थ मूवर्स राजनांदगांव के आरोपी दयाशंकर मिश्रा अजय जैन कोमल प्रसाद वर्मा रोहित नाग और सुशील शर्मा सहित शैलेंद्र भदौरिया और राजेंद्र कुमार सलाम को गिरफ्तार किया जा चुका है.