सूरजपुर के सोनगरा जंगल मे 18 हाथियो का दल पिछले कुछ दिनो से अपना डेरा जमाए हुए है। हाथियो का ये दल आस पास के गांव मे अपनी मदमस्त चहलकदमी से लोगो के बीच आंतक का पर्याय बना हुआ है। जंगल से सटे आस पास के गांव मे हाथी मकानो व फसलो को लगातार नुकसान पहुंचा रहे है । कोरंधा गांव व आस पास के गांव के ग्रामीण तो हाथियो की दहशत के कारण रतजगा करने पर मजबूर है इतना ही नही कुछ ग्रामीण तो हाथियो के गांव के आस पास होने के साथ ही घर बार छोङकर गांव से चले जाते है । 18 की संख्या मे हाथियो के ये दल घरो मे घुसकर मकान मे तोङ फोड कर रहा है और घर के अंदर रखी धान और मक्के की फसलको भी नुकसान पहुंचा रहे है । वही ग्रामीण के विपत्ति काल मे वन विभाग ने हाथियो से बचने और सुझाव देने के लिए दो वनरक्षको को गांव मे तैनात किया है। लेकिन वन विभाग का उदासीन रवैया ग्रामीणो के आक्रोश का कारण बना हुआ है । लेकिन हैरत की बात है हाथियो द्वारा कई एकड फसल के नुकसान और आधा दर्जन से अधिक घरो को तोडने की सूचना के बाद भी वन विभाग के कोई उच्च अधिकारी अब तक गांव नही पंहुचे है।