रायपुर. आज छत्तीसगढ़ के लिए एक दुखद दिन है प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 29 मई दोपहर 3:30 बजे अपनी अंतिम सांसे ली. अजीत जोगी के निधन की खबर आते ही पूरे प्रदेश में शोक का माहौल छा गया. राजनीतिक महकमों में भी इस वक्त सन्नाटा छाया हुआ है. जोगी के निधन पर देश प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है आइए जानते हैं कि जोगी के निधन पर राजनीतिक गलियारों से क्या प्रतिक्रियाएं आ रही हैं..
• जोगी के निधन की इस बुरी खबर पर सबसे पहले शोक जताते हुए उनके पुत्र अमित जोगी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की है..
• सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक जताया है..
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का निधन छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बड़ी राजनीतिक क्षति है. हम सभी प्रदेशवासियों की यादों में वो सदैव जीवित रहेंगे.
विनम्र श्रद्धांजलि.
ॐ शांति:
• नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अजीत जोगी जी ने भारतीय राजनीति व सामाजिक जीवन सर्वोच्च स्थान को प्राप्त किया था.
हम सबके लिये बड़ी क्षति है.
जिसकी भरपाई संभव नही है.
• प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शोक जताते हुए लिखा करते हुए लिखा..
• वही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी जोगी के निधन पर शोक जताया है उन्होंने लिखा..
• छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी जोगी के निधन पर प्रतिक्रिया दी है..
• कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा ने जोगी के निधन पर लिखा..
• प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी जोगी के निधन पर शोक जताते हुए भावनाएं व्यक्त की है..
• पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जोगी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा..