नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले 1.51 लाख से ज्यादा हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 6,387 नए मरीज मिले हैं.. और इतने ही समय में 170 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ 10 दिनों में कोरोना केस एक लाख से बढ़कर डेढ़ लाख तक पहुंच गए हैं. वहीं.. 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. इससे साफ समझा जा सकता है कि मई में कोरोना संक्रमण कितनी तेजी से लोगों को चपेट में ले रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक कोरोना के 1,51,767 कंफर्म केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6387 नए मामले सामने आए हैं.. और 170 लोगों की जान गई है. नए मामलों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. देशभर में अब कोरोना के 83004 एक्टिव केस हैं. इस महामारी से अब तक 4337 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक 64425 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है.