
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के सिंचाई विभाग सम्भाग क्रमांक 1 के ईई उमाशंकर राम ,सम्भागीय लेखाधिकारी एस सुमन ,कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत 2 अन्य पर शासकीय राशि गबन के मामले में अब कार्यवाही की मांग तेज हो गई है..जिला पंचायत उपाध्यक्ष राधा सिंहदेव ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है..
वही इस मामले को खुद कार्यपालन अभियंता जांच के बाद भी रफा दफा करना चाहते थे..लेकिन उन्होंने रिकवरी के नामपर जो खेल खेला उसमें वे खुद ही फंस गए..दिलचस्प तो यह है..की कार्यपालन अभियंता राम ने रिकवरी के लिए इस मामले में संलिप्त 2 ठेकेदारों को पत्र लिखा..और पत्र का जवाब नही मिलने पर खुद को बचाने की कवायद में उन्होंने दोनो ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए..रामानुजगंज थाने में पुलिस ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज किया..और अब खुद राम भी फंस गए..यही नही शासकीय राशि गबन मामले में एफआईआर दर्ज हुआ,विभागीय जांच में वे दोषी पाए गए..लेकिन अब भी वे पद पर बने हुए है..ना ही उनका निलंबन हुआ है..और ना ही गिरफ्तारी हुई है..जो इस मामले का सबसे आश्चर्यजनक पहलू है.
इस मामले में कार्यवाही को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राधा सिंहदेव ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है..और ऐसे दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है..