रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर आयोजित की गई बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई एवं कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश का ऑक्सी रीडिंग ज़ोन नालंदा परिषर का नाम अब डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय शिक्षण परिषर होगा. पद्मश्री डाॅ महादेव प्रसाद राज्य के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. अब उन्हीं के नाम पर इस शिक्षण परिषर को पहचाना जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पद्मश्री अलंकार से विभूषित डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के उद्देश्य से रायपुर स्थित नालंदा परिसर का नामकरण डॉ. पाण्डेय के नाम पर करने के साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर रायपुर में उनकी प्रतिमा लगाए जाने की स्वीकृति दी है.