रायपुर. एम्स रायपुर द्वारा एक और मेडिकल कॉलेज को कोरोना के परीक्षण की अनुमति प्रदान की गई है. एम्स रायपुर ने स्वर्गीय श्री लखीराम मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में कोरोना परीक्षण सुविधा को मंजूरी दे दी है. डॉ नितिन एम नगरकर ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को उनके माइक्रोलैब में covid-19 के परीक्षण की अनुमति ICMR के गाइडलाइंस के अनुसार दी है. इस संबंध में जानकारी रायपुर एम्स के ट्विटर हैंडल द्वारा ट्वीट कर दी गई.
इसके साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना परीक्षण के लिए चार नए स्थानों पर सुविधा उपलब्ध होगी जिसमें जगदलपुर, रायगढ़ और रायपुर की दो लैब शामिल है. बताया जा रहा है कि इससे अब कोरोना वायरस की परीक्षण में काफी तेजी आ पाएगी.