टेक डेस्क. एप्पल ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट एप्पल iPhone के SE 2020 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि यह फोन आईफोन 8 का सक्सेसर है जोकि हूबहू आईफोन 8 की तरह ही दिखता है. लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं जिसमें कंपनी ने इसमें एक पावरफुल चिपसेट का यूज किया है. साथ ही इसके कैमरा में भी बदलाव किए गए हैं.
हालाकि एप्पल ने इस स्मार्टफोन को अभी यूएस में लॉन्च किया है भारत में इसका लॉन्च मई में होना है. मगर एप्पल ने इस फोन की भारतीय कीमत जाहिर कर दी है. एप्पल आईफोन एसी 2020 के बेस्ट मॉडल 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की भारत में कीमत ₹42500 तय की गई है. बाकी के दो वेरिएंट के कीमतों से कंपनी ने फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है.
इस फोन में 4.7 इंच की रेटिना एचडी एलसीडी आईपीएस डिस्पले मिलती है जो कि हैप्टिक टच सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही इस फोन में 13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको आईफोन के लेटेस्ट आईफोन 11pro और आई फ़ोन 11 में देखने को मिलता है.