बुलंदशहर. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन है. बस ट्रेन प्राइवेट गाड़ियां सभी कुछ बंद है. सिर्फ इमरजेंसी वाली गाड़ियां चल रही हैं. लॉक डाउन की वजह से बुलंदशहर के एक शख्स के अंतिम संस्कार में उसके रिश्तेदार शामिल नहीं हो सके. उसके बाद उसके मुस्लिम पड़ोसियों ने न सिर्फ अर्थी को कंधा दिया बल्कि अंतिम क्रियाओं में भी पूरी मदद की.
दरअसल बुलंदशहर के आनंद विहार में रहने वाले रवि शंकर को कैंसर था. 28 मार्च को उसकी मौत हो गई उसके बेटे प्रमोद ने रिश्तेदारों को फोन किया पर कोई अंतिम संस्कार में नहीं आ पाया. इसके बाद उसके मुस्लिम पड़ोसियों ने हाथ आगे बढ़ाते हुए मदद की और उस व्यक्ति की अर्थी को कंधा दिया. साथ ही क्रिया कर्म में भी पूरी सहायता की. जिसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें लोग राम नाम सत्य है बोल कर शव यात्रा निकालते हुए नजर आ रहे हैं.