दंतेवाड़ा. नक्सल गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडियाम ने विज्ञप्ति जारी किया. जिसमें
एस पी अभिषेक पल्लव के ऊपर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है. साथ ही एस पी को पद से बर्खास्त कर नक्सलियों ने कड़ी सजा देने की मांग की है.
नक्सलियों ने कहा कि 19 मार्च को हुआ गमफुर मुठभेड़ पूरी तरह फर्जी था. महुआ बिनने जा रहे निहत्ता माड़वी बदरू की गोली मारकर हत्या की गई है. भरमार बंदूक ,टिफन बम पुलिस साथ लेकर आई थी जिसे शव के पास डाला गया. साथ ही आधा दर्जन महिलाओ के साथ मारपीट भी की गई थी.
साथ ही नक्सलियों द्वारा यह भी कहा गया की फर्जी केसों में आंध्र पलायन करने गए निर्दोष ग्रामीणों को पकड़ कर जेल में ठूंस दिया. गया क्योंकि बैलाडीला किरंदुल नंदराज पहाड़ से सटे हुए इलाकों के गांव की जनता ने 2019 में पित्तोड पहाड़ के खदान डिपॉजिट को साम्राज्यवाद कॉरपोरेट घरानों जैसे अडानी कंपनी को सौंपने के खिलाफ आंदोलन किया था. जिसका बदला पुलिस अब इन फर्जी एनकाउंटर द्वारा निकाल रही है.