फटाफट डेस्क. देश में कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में भारत सरकार भी कोरोना वायरस को लेकर जरूरी कदम उठा रही है. सरकार ने वॉट्सएप पर एक ऑफिशियल चैटबॉट लॉन्च किया है. जिसके जरिए आप कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सरकार ने इस चैटबॉट को MyGov Corona Helpdesk
नाम दिया है.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में MyGov Corona Helpdesk के नाम से एक नंबर 9013151515 को सेव करना होगा. जिसके बाद WhatsApp पर इस सेव कॉन्टैक्ट को ओपन कर चैटबॉट से वायरस के संबंध में कुछ सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकते है. जो कुछ इस प्रकार हैं. –
• कोरोना क्या है?
• इसके लक्षण क्या हैं?
• इससे खुद को किस तरह बचाया जा सकता है.
• इससे जुड़ी अफवाहें क्या हैं?
• सफर करने से संबंधित क्या सलाह है?
जानकारी आप सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही प्राप्त कर सकेंगे. इस फीचर को भारत में लाने का उद्देश्य यह है कि लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारी मिल सके.