
रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के चेयरमैन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, छ. ग. स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के लिए शैलेन्द्र शुक्ला को पिछले वर्ष ही नया निदेशक नियुक्त किया था. कंपनी के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन की कंडिका 77(प) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन ने ये नियुक्ति थी. इसके अलावा राज्य शासन ने उन्हें इस कंपनी का चेयरमैन भी नियुक्त किया था.
मंत्रालय से जारी आदेश में यह कहा गया था कि कंपनी के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन की कंडिका 92 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन ने उन्हें पदभार ग्रहण करने की तारीख से 3 वर्षो या आगामी आदेश तक के लिए नियुक्त किया है.जिसपर उन्होंने आज अपने कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व ही इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को त्यागपत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने चेयरमैन के रूप में दिए गए अवसर के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही सहयोग और मार्गदर्शन के लिए भी आभार प्रकट किया है.




