रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी अनिल कुंबले ने बेंगलुरू प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ‘द हिन्दु’ न्यूज पेपर द्वारा आयोजित ‘द हडल 2020’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेंगलुरू पहुंचे हैं। गौरतलब है की अनिल कुंबले द्वारा संचालित संस्था टेनविक छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूली बच्चों के शारीरिक विकास और खेलों का बढ़ावा देने का काम कर रही है।
अनिल कुंबले जिम लेकर के बाद विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। अनिल कर्नाटक प्रदेश के बंगलोर नगर के निवासी हैं। इनके सम्मान में इस नगर के एक सबसे मुख्य चौराहे को अनिल कुंबले चौराहा का नाम दिया गया है। अनिल भारत की ओर से 500 विकेट लेने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। ये भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं।