जांजगीर चांपा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से जिला पंचायत प्रत्याशी सुरेन्द्र देवांगन निवासी बुचीहरदी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित में शिकायत करते हुए नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अजित साहू पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा है कि जिला पंचायत सदस्य अजित साहू ने चुनाव के दौरान नामांकन फार्म मे झुठे शपथ पत्र प्रस्तुत किये है..और अपने उपर लगे आरोप को निर्वाचन आयोग से छुपाया है। शिकायतकर्ता सुरेन्द्र देवांगन ने अपने लिखित शिकायत मे कहा है कि अजित साहू को जिला उपभोकता फोरम में मामला है. जिसका विवरण नामांकन फार्म जमा करने के दौरान शपथ पत्र मे नही दिया है। इसलिए उनका निर्वाचन निरस्त किया जाय.
यह था मामला उपभोक्ता फोरम में…
शुभ होन्डा बलौदा के संचालक जिला पंचायत सदस्य अजित साहू को जिला उपभोक्ता फोरम जांजगीर चांपा के फैसले की उपेक्षा करने का आरोप है। मामला यह है कि शुभ होन्डा के संचालक अजित साहू से आवेदक पंचराम लहरे पिता सुधुराम निवासी लेवई ने अक्टुबर 2016 बलौदा में शुभ होन्डा से दोपहिया वाहन खरीदा था। उक्त वाहन कि कागजात संचालक अजीत साहू द्वारा बनवा कर दिया गया था, जिसमें चेसिस नंबर गलत लिखा था। जिसके कारण आवेदक को वाहन की बीमा कराने सहित अन्य परेशानी हो रही थी। आवेदक के कागजात सुधार के आग्रह पर भी शुभ होन्डा बलौदा के संचालक अजित साहू ने कागजात की सुधार नही किया। बार-बार प्रयास करने के बाउजुद किसी प्रकार का हल नही निकलते देख आवेदक ने इसकी शिकायत जिला उपभोक्ता फोरम मे कर दी।
जहां फोरम ने सुनवाई करते हुए फोरम द्वारा एक माह के भीतर कागजात सुधार कर देने सहित 10 हजार रूपए मानसिक क्षतिपूर्ति व तीन हजार रूपए वाद व्यय स्वरूप भुगतान करने का फैसला सुनाया था। इस फैसले का एक माह के बाद भी अजित साहू द्वारा किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नही दी । फोरम ने अजित साहू के खिलाफ फोरम का आदेश का अवहेलना करने का आदेश कर गिरप्तार कर उपभोक्ता फोरम मे पेश करने का आदेश दिया था।