रायपुर..प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी जारी है..और प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्रो में कड़ी निगरानी के बीच राज्य सरकार किसानों से धान खरीद रही है..जिससे किसान सीधे धान खरीदी केंद्र में धान बेच सके..और बिचौलियों की झांसे में न फंसे..इसी बीच आज भारतीय खाद्य निगम ने छत्तीसगढ़ से 24 लाख टन चावल खरीदने का ऐलान कर दिया है..इसके साथ ही मिलरों से नए अनुबंध करने का आदेश जारी किया है..
दरअसल राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ का चावल खरीदने का प्रस्ताव भेजा था..लेकिन इस प्रस्ताव पर धान का समर्थन मूल्य रोड़ा बन रहा था..और केंद्र सरकार ने राज्य का चावल खरीदने से इनकार कर दिया था..जिसके बाद इस मामले को मसले में तब्दील होने समय नही लगा था..और इसको लेकर सियासत भी जमकर हुई थी..
वही भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने आज 24 लाख टन उसना चावल खरीदने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया है..और मिलरों से नए अनुबंध करने के आदेश भी जारी किए गए है..