कवर्धा. जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने बेमेतरा और राजनांदगांव जिले के सीमावर्ती इलाकों में स्थित धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान एक धान खरीदी केंद्र में सैकड़ो बोरी धान अमानक पाए गए. जिसके लिए उन्होंने दो अधिकारी समेत एक पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर ने लोहारा ब्लॉक के खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 790 बोरा धान अमानक पाया गया. उन्होंने नायब तहसीलदार, नोडल अधिकारी और पटवारी को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.