रायपुर. राजधानी में उस वक़्त हड़कंप मच गया..जब एक नल से पानी के साथ साँप निकल आया.. मामला शहर के तात्यापारा इलाके के नगर निगम के नल की है.. नल से सांप निकलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया..
जानकारी के मुताबिक़, आज सुबह जब तात्यापारा इलाके के हनुमान मंदिर गली के नल में जब कुछ लोग बर्तनों में पानी भर रहे थे. इसी दौरान नल के पानी के साथ सांप निकल आया..जिसे देखकर वहाँ पानी भरने आये अन्य लोग डर से सहम गए.. वहीं पानी मे सांप निकलने से लोगों ने इस अव्यवस्था का विरोध भी किया है..
घटना के बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों से लोगों ने इस अव्यवस्था को दूर करने की मांग की है..बता दें कि, हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी पीने के पानी की गुणवत्ता रैंकिंग में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को पांचवा स्थान मिला है..इसके वावजूद के पानी मे सांप निकलना समझ से परे है..