बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में एक ओर जहाँ सरकार कुपोषण जैसी गम्भीर बीमारी को जड़ से खत्म करने सुपोषण अभियान चला रही है..तो वही दूसरी ओर सरकार के ही जिम्मेदार नुमाईंदे उस अभियान के पर कतरने और अपनी जेबें गर्म करने की कवायद में जुटे हुए है..वही मामले के खुलासे के बाद अब जिम्मेदार अधिकारी मीडिया पर ही धौंस जमा मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे है..
दरअसल यह समूचा मामला रामचन्द्रपुर विकाखण्ड के ग्राम महादेव पुर के खुटरा पारा का है..जहाँ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को नाश्ते के तौर पर दिए जाने वाले रेडी टू इट (पूरक पोषण आहार) की सप्लाई बंद है.और आंगनबाड़ी में पुराने स्टॉक का रेडी टू इट पड़ा हुआ है..जिस पर घुन लग चुका है..और वह अब उपयोग के लायक भी नही है..बावजूद इसके इसकी मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी सीडीपीओ विनय यादव ने खराब रेडी टू इट को डिस्ट्रॉय नही किया गया है.
बता दे कि जिस ब्लाक के एक आंगनबाड़ी केंद्र की यह तस्वीर आयी है..उस ब्लाक से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह है..बावजूद इसके इस मामले के सामने आने के बाद अधिकारी तो अधिकारी इन जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध ली है..और इनकी चुप्पी अब बहुत कुछ बया कर रही है..
वही इस मामले पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जांच के बाद कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है..
बहरहाल जिस तरीके की लापरवाही सामने आयी है..उसे देखते हुए विभाग के महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता कितनी हो सकती है..उसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है..और एक जिम्मेदार अधिकारी की मीडियाकर्मियों पर धौंस जमाने से यह स्पष्ट हो जाता है..की वे किसी सफेदपोश के सह पर उछाल मार रहे हो..खैर सरकार की सुपोषण अभियान पेंच अब सरकारी नुमाइंदों की करतूत से पचड़े में फंस सकता है..और ऐसे में सरकार का सपना कभी हकीकत में तब्दील नही हो सकता..