बलरामपुर. जिले के राजपुर नगर के अग्रसेन भवन में ख्याति प्राप्त डॉक्टरों द्वारा दो दिवसीय सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के तत्वाधान में स्वास्थ शिविर जांच एवं परामर्श का आयोजन किया गया. जिसके समापन कार्यक्रम में सरगुजा संभाग आईजी केसी अग्रवाल ने अग्रसेन महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फुल माल्यार्पण किया..कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने सरगुजा आईजी का स्वागत किया..मंच का संचालन सूरजपुर के अग्रवाल सभा अध्यक्ष कश्मीरी अग्रवाल ने किया..
दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर समापन कार्यक्रम में पहुंचे सरगुजा संभाग के आईजी केसी अग्रवाल में शिविर में आए सभी डॉक्टरों को समाज सेवा करने के लिए बधाई दिया व कहा कि समाज द्वारा किया गया आयोजन बधाई के पात्र है…अग्रवाल समाज के वक्ताओं ने कहा कि जब भी कोई गरीब आदमी का मदद करने का मौका मिले उसे अवश्य मदद की जाए..इस मौके पर एफडीएम आरएस लाल, बीएमओ डॉ राम प्रसाद तिर्की व शिविर आयोजन में आए डॉक्टरों को सम्मानित किया गया..
ग़ौरतलब है कि अग्रवाल सभा राजपुर द्वारा 9 एवं 10 नवंबर को अग्रसेन भवन राजपुर में रायपुर के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं परामर्श का आयोजन किया गया था. जहाँ मरीजो का हृदय रोग की जांच, न्यूरोलॉजी, स्त्री रोग, बच्चों की बीमारियां, दांत से संबंधित रोग, हड्डी संबंधित रोग की जांच, किडनी रोग विशेषज्ञ, कैंसर विशेषज्ञ, त्वचा रोग स्वास्थ स्वास्थ संबंधी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्ट्रेस मैनेजमेंट, प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ, होम्योपैथी विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ, निशुल्क सामान्य जांच, एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे.
संभागीय अग्रवाल सभा के तत्वाधान में दो दिवसीय विशाल निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में कुल 1490 मरीजों का जांच परीक्षण किया गया. इस दौरान एसडीएम आरएस लाल, थाना प्रभारी फरदीनंद कुजूर, बीएमओ डॉ राम प्रसाद तिर्की व काफी संख्या में अग्रवाल समाज सदस्य तथा मरीज मौजूद थे..