बस्तर. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के बीच जकांछ (जे) प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा आरोप लगाया है. अमित जोगी ने पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष में वोट दिलवाने का आरोप लगाया है.
अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि ”गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 14 मारडूम के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM मशीन तक जाकर कांग्रेस ने पक्ष में मतदान करवा रहे हैं. पैसे और प्रशासन का खुला दुरूपयोग पर शिकायत करने के बाद भी निर्वाचन आयोग रोक नहीं लगा पा रहा है. अमित ने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है.
संशोधित-गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 14 मारडुम के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM मशीन तक जाकर @INCChhattisgarh के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी @ECISVEEP क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है? pic.twitter.com/gyxqWofcvo
— Amit Jogi (@amitjogi) October 21, 2019