रायपुर. देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद भी वाहनों की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. नतीज़न लोग तेज वाहनों की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो रहे हैं. इसी तरह एक तेज रफ़्तार ट्रक चालक ने एक स्कूटी सवार महिला रुचि गौर को अपने चपेट में ले लिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना डीडी नगर थाना के सामने की है.
महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पार्षद के नेतृव में थाने का घेराव कर दिया. और भारी ओवरलोडिंग वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने लगे. वहीं लोगों ने यह चेतावनी दी है कि दो दिन के अंदर मांग पूरी नहीं होती है. तो चक्काजाम करने पर विवश होंगे.
बहरहाल, यह अब यह देखना होगा कि कब काल बनकर दौड़ रही वाहनों पर लगाम लगेगी. जिससे लोग बेहिचक होकर इस सड़क पर आवागमन कर सकें.