सिंहदेव की जन्मदिन पर किसान सम्मेलन और सदस्यता अभियान की शुरुआत

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के जन्म दिवस के अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के द्वारा किसान सम्मेलन तथा सदस्यता अभियान की शुरूआत महाविरपुर में की गई, जिसमें डिगमा, मेण्ड्राखूर्द, चठिरमा, बढ़नीझरिया, खलीबा, बलसेढ़ी गांव के किसान शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष यूएस सिंहदेव ने सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम देष के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी तथा प्रदेष के रमन सरकार किसानों की विरोधी है और धान के कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में इन्हांेने प्रति एकड़ धान खरीदी के लिये मापदण्ड बना कर किसानों के साथ अन्याय किया है। प्रदेष का अन्नदाता सरकार इस जनविरोधी नीति के विरूद्ध जनांदोलन करेगी और आगामी चुनाव में इसका जवाब भी देगी। जहां आज उन्नत बीजों के जरिये एक एकड़ में 20 से 25 क्विंटल धान की पैदावार होती है वहां पर सरकार द्वारा 10 क्विंटल खरीदने का नियम बनाना उनकी जनविरोधी नीति का परिचायक है। किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भटगांव विधायक पारस राजवाड़े ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने देष से गरीबी हटाने कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू किये, उनके द्वारा बनाया गया 20 सूत्रीय कार्यक्रम आज भी जारी है, लेकिन केन्द्र आसीन मोदी सरकार के इषारे पर प्रदेष की T.S.SINGHDEV BIRTHDAY IN AMBIKAPURसरकार गरीबों को और गरीब बनाने पर अमादा है और यहीं कारण है कि प्रति एकड़े 10 क्विंटल धान खरीदने का एलान कर चुकी है। लेकिन जनता सब समझती है सरकार यदि नहीं मानी तो जनता को इसका जवाब देना आता है। लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज ने कहा कि एक हमारे देष के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल थे जो कि देष को एकता सूत्र में पिरोने 556 रियासतों को एक करने कठिन परिश्रम कर सभी प्रांतों को भारत गणराज्य में मिला दिया। जिसके लिये देष की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी। दूसरी हमारे राज्य की रमन सरकार है जो कि अपने राज्य के लोगों को ही एक साथ लेकर चला पाने में लाचार है और किसानों को गरीबी की मार से मारने नये-नये नियम बनाते जा रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने आज हमें संकल्प लेने की जरूरत है और आगामी चुनावों में जनविरोधी नीति अपनाने वाली सरकार को उसका कड़ा जवाब देना है। ब्लाॅक अध्यक्ष राकेष गुप्ता ने कहा कि आज हमारे नेता प्रतिपक्ष टीएस. सिंहदेव जी का भी जन्मदिन है आज हमें यह संकल्प लेना है कि किसानों के विरूद्ध कार्य कर रही प्रदेष की सरकार को अगाह करने आंदोलनों के जरिये यह बताना है कि जब छ.ग. धान का कटोरा है तो फिर यहां के किसानों के पास बचे हुए धान को अब कौन खरीदेगा, क्या सरकार इसका जवाब देगी। कार्यक्रम में प्रदेष कांग्रेस सचिव शफी अहमद, जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सूरजपुर अध्यक्ष विन्धेष्वरषरण सिंहदेव, आलोक दुबे, राजेष मलिक, अरविन्द सिंह गप्पु, नुरूल अमीन विनित जायसवाल, दुर्गेष गुप्ता, वेद प्रकाष शर्मा वेदी,अनुपम फिलिप, सैयद अख्तर हुसैन, अरविन्द पाण्डेय, विनय गुप्ता, ऋषि गुप्ता, हिमाचल, परमेष्वर, कमलभान, दिलिपधर, केदार बोस सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन व किसान उपस्थित थे।