बेमेतरा..छत्तीसगढ़ में अबतक की सबसे बड़ी लूट के मामले में पुलिस अब उलझ गई है..पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी उसे लूट के बाकी बचे पैसे नही मिल रहे है..और अब पुलिस की शक की सुई..इस लूट कांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने में मदद के लिए सामने आए ग्रामीणों पर ही है..और गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों से पुलिस पूछताछ कर रही है..
दरअसल इसी महीने बेमेतरा से नवागढ़ जा रही कैश वैन को होंडा सिटी कार में सवार अज्ञात लुटेरों ने 1 करोड़ 64 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था..जिसके बाद इस घटना की खबर आग की तरह फैल गई थी..और खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने इस घटना के 3 लुटेरों को पकड़ा था..और 80 हजार रुपये बरामद की गई थी..तथा कुछ ग्रामीण भी इस दौरान घायल हुए थे..
वही पुलिस ने इसके बाद इस कांड में शामिल एक आरोपी को पिस्टल समेत गिरफ्तार किया था..और उसके बाद पुलिस लूट की रकम को खेतों में खोजने गई थी..तब पुलिस को इस घटना के दूसरे दिन 28 लाख मिले थे..
इसके अलावा पुलिस ने लूट के बाकी बचे पैसों को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली थी..लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नही लगी..और अब पुलिस गाँव मे मुनादी कराकर लूट के 56 लाख के सम्बंध में पूछताछ कर रही है..पुलिस को ग्रामीणों पर भी शक है..लिहाजा पुलिस ने गाँव मे पहरेदारी शुरू कर दी है..और आरोपियों को पकड़ने में मदद करने वाले ग्रामीणों पर पुलिस की शक की सुई अटकी हुई है..