अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सहकारी समिति में धान बेचने के लिए अब किसानों को पंजीयन कराने के लिए सोसायटी के चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ेगी. किसान अब पंजीयन तहसील कार्यालय से करवा सकते है.
मैनपाट तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि धान बेचने के लिए किसानों का पंजीयन किया जा रहा है. जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि तक किसान पंजीयन के लिए अपने सभी दस्तावेजों के साथ पंजीयन फॉर्म भरकर कार्यालयीन समय मे तहसील कार्यालय में लिपिक के पास जमा कराएं. उनका पंजीयन हो जायेगा. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.