रायपुर 26 अक्टूबर 2014
- धान खरीदी, समर्थन मूल्य, बोनस पर धोखाधड़ी से किसान मजदूर दुखी
- राशन कार्ड, बिजली बिल वृद्धि, किवार की दुरावस्था से शहरी मतदाता नाराज
- नगरीय निकाय, पंचायती राज चुनावों में भाजपा से मतदाताओं का मोह भंग
नगरीय निकाय, पंचायती राज चुनावों में भाजपा से मतदाताओं का मोह भंग हो जाने का दावा करते हुए प्रदेष कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि धान खरीदी, समर्थन मूल्य, बोनस पर धोखाधड़ी से किसान मजदूर दुखी हैं। पिछले वर्ष चुनाव के कारण 21 अक्टूबर से किसानों के धान की खरीदी करने वाली रमन सिंह सरकार इस साल 1 दिसंबर से धान खरीदी करेगी। वह भी सिर्फ प्रति एकड़ 10 क्ंिवटल। धान बेचने के पहले पंजीयन के नाम पर शर्तें लगाकर कभी किसानों को मोबाइल खरीदने के लिए बाध्य किया गया, कभी आधार कार्ड बनवाने के लिये। भाजपा सरकार किसानों को अपनी फसल का अधिकांष भाग बिचैलियों को बेचने के लिए मजबूर कर रही है। किवार की दुरावस्था के कारण पहले पीलिया की बीमारी फैली और अब मलेरिया, डेंगू, चिकन पाक्स, वायरल फीवर, कंजक्टीवाईटिस जैसी महामारियों का फैलाव जारी है। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेस ने इन मुद्दों पर लगातार प्रभावी विरोध कर जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाई है और इन सभी मुद्दों पर भाजपा सरकार का विरोध और तेज किया जायेगा। राशन कार्ड, बिजली बिल में वृद्धि, किवार की दुरावस्था से शहरों भी गहरी नाराजगी है जिसका खामियाजा प्रदेष की भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा। भाजपा की धोखाधड़ी निरंतर छत्तीसगढ़वासियों के लिये जानलेवा साबित हो रही है।