बैकुण्ठपुर
जिले में गौड़ खनिजों के अवैध उत्खनन व अवैध परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर श्री अविनाष चम्पावत के मार्गनिर्देषन में राजस्व व खनिज विभाग की टीम द्वारा विषेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यहां खनिज विभाग की टीम में गौड़ खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो टेक्टर-ट्राली को पड़ते हुए उनके विरूद्ध खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।
जिला खनिज अधिकारी श्री कादिर कुरैषी ने बताया कि जिले में अप्रैल से अब तक 137 प्रकरण खनिजों के अवैध परिवहन के बनाए गए है तथा इसमें 8 लाख 27 हजार रूपए की अर्थदण्ड की वसूली भी की गयी है। उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन के 29 प्रकरण दर्ज करते हुए दो प्रकरणों में 48 हजार रूपए की वसूली की गयी है शेष प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन है।