
फ़टाफ़ट डेस्क. देश में प्याज के बढ़ते दाम के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्याज के निर्यात करने की नीति में बदलाव करते हुए सरकार ने अगले आदेश तक इसपर रोक लगा दी है.. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार सभी प्रकार के प्याज के निर्यात पर तत्काल रोक लगा दी गई है.. पिछले कई दिनों से ये उम्मीद लगाई जा रही थी की सरकार प्याज के निर्यात सम्बन्धी नीति को लेकर कोई अहम् फैसला ले सकती है..
पहले नीति आयोग के सदस्य ने कहा था की राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हस्सों में प्याज की ताजा खरीफ फसल आणि शुरू होगी.. उसके साथ ही प्याज के दाम कम होंगे.




