सूरजपुर. जिले के भटगांव पुलिस ने 190 नग नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ़्तार किया है.
भटगांव पुलिस ने मुखबीर कि सूचना पर एक काले रंग के Hero Honda HF Deluxe मोटर सायकल CG-16-HF-0313 में दो व्यक्ति नशीली दवाईयां, इंजेक्शन रखकर बसदेई खोपा तरफ से बेचने के लिए. भटगांव की ओर जा रहे हैं. सूचना पर भटगॉंव पुलिस ने बसदेई-खोपा की ओर से एक काले रंग के हीरो होंडा में सवार होकर दो लोग आते दिखाई दिए. जिनको पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा.. पुलिस को देखकर दोनों मोटर सायकल को छोड़कर भागने लगे मोटर सायकल में पिछे बैठे ग्राम कोचिला थाना पटना जिला कोरिया निवासी 26 वर्षीय शिव नारायण कुशवाहा पिता रामसाय कुशवाहा को दौड़ाकर पकड़ा गया तथा उसका साथी सुरेन्द्र कुशवाहा पिता भानुप्रताप कुशवाहा मौके से फरार हो गया.
आरोपी शिवनारायण कुशवाहा के कब्जे से काले रंग के बैग में नशीली दवाईयां एविल इंजेक्शन 100 नग, रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 90 नग कुल 190 नग नशीली दवाईयां कीमत 3938 रूपये एवं एक काले रंग हीरो होण्डा बाइक जप्त कर आरोपी शिवनारायण कुशवाहा के विरूद्व धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया..
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, आरक्षक विनोद प्रताप सिंह, रजनीश पटेल, अवधेश कुशवाहा, राधेश्याम साहू, मोहम्मद नौशाद, प्रकाश साहू सक्रिय रहे..