जांजगीर.चांपा । जिला मुख्यालय में चोरों का हौसला इस कदर बढ़ा है कि अब उन्हे पुलिस का भय नही है। जिला मुख्यालय में आये दिन चोरी की घटना में रोज इजाफा हो रहा है। लेकिन पुलिस चोरी कीे घटना को सुलझाने के बजाय हवा मे हाथ मार रही है। इसके पहले हुए चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था पर सफलता हाथ नही लगी। पहले चोरों ने शिवराम कालोनी को निशाना बनाते हुए एक व्यवसायी के घर से तकरीबन 20 लाख रुपए का माल पार कर दिया था। ठीक इसी तरह सोमवार की दरमियानी रात चोरों ने एक प्रोफेसर के घर से सोने.चांदी के जेवर समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर किसी काम से बाहर गए थे। उनका घर सूना था। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल चोरी की रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। बीते पखवाड़े भर पहले इसी शिवराम कालोनी के सूने मकान में 20 लाख की चोरी हो चुकी है। सूने मकान का फायदा उठाते हुए चोरों ने प्रोफसर आरके साहू के मकान का ताला तोड़ा। चोरों ने सोने चांदी के जेवर समेत तकरीबन लाखों रुपए का माल पार कर दिया। चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस डॉग स्क्वायड के माध्यम से जांच करने जुटी हुई है।