फ़टाफ़ट डेस्क. मुंबई में स्थित खाली पड़ी इमारत का एक हिस्सा आज सुबह ढह गया. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नही हुई. घटनास्थल पर दमकल की सात गाड़ियों सहित एंबुलेंस और बचाव दल पहुंचे थे. महानगर पालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. महानगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि यह चार मंजिला इमारत महानगर के दक्षिणी हिस्से में मुंबई पुलिस मुख्यालय के पास लोकमान्य तिलक मार्ग पर स्थित है. उन्होंने कहा कि ‘अहमद’ नामक इमारत का एक हिस्सा जर्जर स्थिति में था और उसे पहले ही खाली करा लिया गया था.
यह हिस्सा सुबह करीब ग्यारह बजे ढह गया. अधिकारी ने कहा, ‘इमारत काफी पुरानी थी और अधिकारियों ने पहले ही उसमें रहने वालों से इमारत खाली करा ली थी. इसलिए कोई भी घायल नहीं हुआ’ उन्होंने कहा, ‘मलबे को साफ करने के लिए विभिन्न एजेंसियों को काम पर लगाया गया है.