बलौदाबाजार. जिले के गिरौदपुरी चौकी अंतर्गत सुकली गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत बनी बांध के टूटने से 2 ग्रामीण नाले में बाह गए. नाला में नहा रहे 2 गए. जिसमे से एक महिला भूरी बाई की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. वही दूसरा व्यक्ति मालिक राम पटेल को कसडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
गांव सुकली में प्राकृतिक कहर कुछ इस तरह आया कि सुबह बांध में नहाने गए दो ग्रामीण पुल टूटने से नाले में बह गए. दरअसल जल स्तर अचानक बढ़ जाने से नाला टूट गया और नाले में नहा रही महिला भूरी बाई बहने लगी. और करीब एक 500 मीटर बहते चली गयी. जिससे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर एम्बुलेंस से कसडोल अस्पताल भेजा लेकिन भूरी बाई ने रास्ते मे दम तोड़ दिया. वही नाले में नहा रहे बुजुर्ग ने भूरीबाई को बचाने के प्रयास की लेकिन वो भी पानी के बहाव में बहने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे किसी तरह बचा लिया. जिसका इलाज कसडोल अस्पताल में जारी है. ग्रामीणों की माने तो जो बांध बनाई गई है उसे रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाई गयी थी. जो लगातार हो रही बारिश को रोक नहीं पाया और टूट गया. बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाँच कर रही है.