रायपुर. प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना हो सकती है. मौसम विभाग के द्वारा बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गाय है. पूरे प्रदेश में मानसून की वजह से कहीं भारी तो कुछ क्षेत्रों में बारिश की अधिकता ज़्यादा होने की आशंका बताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. शुक्रवार सुबह से ही प्रदेश के राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई इलाको में मूसलाधार बारिश हो रही है. बहरहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए छत्तीसगढ़ के निचले इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
प्रदेश के दक्षिण इलाकों में कई जगह भारी बारिश की आशंका बताई गई है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक धमतरी, बालोद, गरियाबंद, नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं कई इलाको में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. बता दें कि जगदलपुर समेत बस्तर के कई क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड तोड़ रही है. बारिश के कारण जनजीवन तितर-बितर हो गया है. राजधानी रायपुर की हालात सबसे ज्यादा खराब है.