सुकमा..देशभर में गणेश पूजा की धूम है..और कल ही गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विभिन्न जगहों पर पंडाल लगाकर गणेश जी की प्रतिमा विराजित की गई है..जहाँ 10 से 12 दिनों तक विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा की जाएगी..वही गणेश पंडाल में सो रहे दो बच्चों की सर्पदंश से मौत होने की खबरे मिल रही है..
दरअसल गणेश पूजा को लेकर बच्चो में खासा उत्साह देखा जाता है.. और बच्चे ही गणेश जी की प्रतिमा विराजित कर गणेश पूजा में सम्मिलित होते है..और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के ग्राम झपरा में पंडाल लगाकर गणेश जी की प्रतिमा कल विराजित की गई थी..जहाँ रात में सो रहे दो बच्चों की सर्पदंश से मौत हो गई है..
वही मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम झपरा में घटी इस घटना के बाद बच्चो को अस्पताल ले जाया गया था..जहाँ डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया..जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..