बलरामपुर 11 अक्टूबर 2014
समुद्री चक्रवात हुदहुद के उड़ीसा और आन्ध्रप्रदेश के तटवर्तीय पहुंचते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर श्री एलेक्स पाॅल मेनन ने आज जिले के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक आयोजित कर आपात स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया की आगामी 13 अक्टुबर से 15 अक्टुबर तक तेज हवा, तेज वर्षा जिले में भी हो सकता है, किसी भी प्रकार की जान माल की हानि न हो इसके लिये उन्होने लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, वन विभाग, नगर सेना, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, जल संशाधन विभाग के अधिकारियों से किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिय तैयार रहने की निर्देश दिये। उन्होने जिले के सभी क्षेत्रों का रोड सम्पर्क बना रहें इसके लिये जेसीबी मशीन व क्रेन की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि सड़क दुर्घटना अथवा पेड़ों के क्षति होने पर उन्हे तत्काल हटाया जा सके। पुलिस अधिक्षक श्री दरांे ने नगर सैनिक के कमाण्डेंड को निर्देशित किया कि वे रिस्क्यू आॅपरेशन के लिए सभी संशाधन के साथ तैयार रखे साथ ही जिला मुख्यालय बलरामपुर व रामानुजगंज में पर्याप्त संख्या में होमगार्ड के जवानों की व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की प्राथमिक उपचार हेतु सभी सुविधाए तैयार रखें। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा से निपटने के लिए सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से कहा की वे 12 अक्टूबर को अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत सचिवों की बैठक लेकर इसकी जानकारी ग्रामीणों तक पहुचाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा की तेज हवा चलने पर विद्युत के खम्भे गिर सकते है व विद्युत से जान माल की ज्यादा हानि होती है अतः इस पर सावधानी बरती जाये उन्होने विभाग के अधिकारी से कहा की तेज हवा चलने पर विद्युत कनेक्शन काट दी जाये जिससे जान माल की हानि न हो। नगरीय क्षेत्र के सभी नगर पालिका अधिकारियों को भी आपदा से निपटने के लिये पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले की सभी ग्रामीणों से अपील की है कि तेज वर्षा व हवा चलने पर वे जंगलों में न जाये तथा सुरक्षित जगह पर स्वयं व अपने मवेशियों को रखे।