प्राकृतिक आपदा पीडि़तों को आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
बलरामपुर 07 अगस्त 2014/ अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री रितेश अग्रवाल आईएएस ने प्राकृतिक आपदा राहत अन्तर्गत आर्थिक सहायता अनुदान हेतु राशि स्वीकृत की है। ज्ञात हो कि उमेश आ. राजेश जाति भुइयां ग्राम कनकपुर तह. रामानुजगंज की मृत्यु तालाब में डुबने से, श्रीमती कलावती पति सुरेश जाति गांेड़ ग्राम सुन्दरपुर तह. रामानुजगंज की मृत्यु सर्पदंश से तथा उज्ज्वल हालदार आ. अजय हालदार जाति नमोशुद्र, ग्राम कृष्णनगर तह. बलरामपुर की मृत्यु गाज मारने के कारण होने से इनके परिवार के निकटतम वारिस को 01 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया।
विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव 10 अक्टूबर को
बलरामपुर 07 अगस्त 2014/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर तथा प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का -आयोजन संत जोसेफ पूर्व माध्यमिक शाला दर्रीडीह बलरामपुर में 10 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे किया जावेगा। इस कार्यक्रम में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, बांसुरी वादन, हारमोनियम वादन, तात्कालिक भाषण, तबला वादन, शास्त्री गायन, सितार वादन, मणीपुरी नृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य इत्यादि विधाएं शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन खेल शाखा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में 09 अक्टूबर तक करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु श्री मारकुश कुजूर, सहायक खेल प्रभारी, शा.उ.मा.वि. बलरामपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।