बलरामपुर 01 अक्टूबर 2014
- आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण
शैक्षणिक कार्य में गुणवत्ता लाने के लिए सहायक संचालक एवं जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत डाॅ.पी.एल.सिंह ने जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विकास खण्ड राजपुर एवं बलरामपुर के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला राजपुर, प्रा.शा. अलखडीहा, पूर्व मा.शा. अलखडीहा, पूर्व मा.शाला बासेन, प्रा.शाला बासेन, नवीन प्रा.शाला सासुपारा, प्रा.शाला पाढ़ी, पूर्व मा.शाला पाढ़ी, प्रा.शा. डुमरखी, प्रा.शाला बनखेता एवं लोक षिक्षा केन्द्र पाढ़ी का औचक निरीक्षण किया गया। संस्था में अपने कार्य से चार षिक्षक अनुपस्थित पाये गये जिसमें श्री एस.के. तिवारी प्रधान पाठक मा.शा. अलखडीहा, रचना शुक्ला सहा. षि.पं. प्रा.शा. अलखडीहा, श्री ललित कुमार भगत सहायक षिक्षक पंचायत नवीन प्रा.शाला साषुपारा, श्री पास्कल लकड़ा मा.शाला पाढ़ी एवं पुरूष प्रेरक श्री राजेष कुमार यादव महिला प्रेरक श्रीमती नीलम यादव लोक षिक्षा केन्द्र पाढ़ी अनुपस्थित पाये गये। संबंधित अनुपस्थित षिक्षक एवं प्रेरक को अपने कार्य से अनुपस्थि रहने के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया है। शासकीय कन्या माध्यमिक शाला बलरामपुर में मध्याहन भोजन की गुणवत्ता जांच की गई। मध्याहन भोजन संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठकों को निर्देषित किया गया है कि मीनू के अनुसार गुणवत्ता युक्त मध्याहन भोजन प्रदाय करना सुनिष्चित किया जाए। यदि मध्यान्न भोजन प्रदाय में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो संबंधित को बख्शा नहीं जाएगा।