सूरजपुर
बिश्रामपुर निवासी अविनाष उर्फ चंचल चौबे के द्वारा काफी अर्से से भटगांव थाना क्षेत्र में नषीले इंजेक्शन खपाने का काम किया जा रहा था। जरही एवं भटगांव क्षेत्र के युवा लडको को अवैध रूप से नषीली इंजेक्शन मुहैया कराने की खबर भटगांव पुलिस को प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा निगाह रखी जा रही थी ।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा जिले में नषीली दवाईयों और इंजेक्शन का सेवन एवं अवैध नषीली दवाईयों इंजेक्शन की बिक्री करने वाले नशेडियों के खिलाफ अभियान चलाकर सक्त कार्यवाही करने के निर्देष जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दिये गये थे । बीते 27 सितंबर को मुखबीर से थाना प्रभारी भटगांव को आरोपी अविनाष उर्फ चंचल चौबे के द्वारा भारी मात्रा में बाहर से नषीली इंजेक्षन लाकर अवैध रूप से बिक्री करने की सूचना थाना प्रभारी भटगांव को प्राप्त होने पर ड्रग एण्ड कास्मेटिक एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाहियां किये जाने के प्रावधान राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के होने से थाना प्रभारी के द्वारा सीएसपी प्रफुल किस्पोस्टा को सूचना दी जाने पर प्रफुल किस्पोट्टा सीएसपी सूरजपुर तत्काल थाना भटगांव पहुंचकर थाना प्रभारी भटगांव प्रद्युम्न तिवारी, स0उ0नि0 हीरालाल साहू, प्र0आर0 265 संतोष सिंह, आरक्षक 840 संतोष गुप्ता, आरक्षक 299 भोला षंकर राजवाडे, आरक्षक 175 घुनेष्वर केरकेट्टा, आरक्षक 514 रजनीष पटेल, सैनिक 67 छतरपती राजवाडे को साथ लेकर मुखबीर से यह सूचना प्राप्त हुई की अविनाष उर्फ चंचल चैबे निवासी बिश्रामपुर के द्वारा एक छोटे हरे रंग के बैग में नषीले इंजेक्षन लेकर जरही बस स्टैण्ड के पास बिक्री करने हेतु ग्राहको का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर दबिस देकर रेड कार्यवाही की जाकर आरोपी अविनाष उर्फ चंचल चौबे आ0 विरेन्द्र चैबे उम्र 29 साल निवासी 01 सी काॅलोनी क्वा0नं0 31 बिश्रामपुर थाना बिश्रामपुर के कब्जे से एक छोटे से हरे रंग के बैग में रखे ऐविल इंजेक्षन 02 एम0एल0 वाली 10-10 नग के 04 पैकेट कुल 40 नग, ऐविल इंजेक्षन 10 एम0एल0 वाली 45 नग, डायजेलैब इंजेक्षन 02 एम0एल0 वाली 80 नग, नाॅरफिन इंजेक्षन 02 एम0एल0 वाली 60 नग, लुपीजेसिफ इंजेक्षन 02 एम0एल0 वाली 13 नग कुल कीमती 3122.60 रूपये के कीमती नषीली इंजेक्षन आरोपी अविनाष उर्फ चंचल चैबे के कब्जे से बरामद कर जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 18-सी, 27-ई-ए ड्रग एण्ड कास्मेटिक एक्ट के अन्तर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी अविनाष उर्फ चंचल चैबे को गिरफ्तार किया गया एवं जप्त षुदा नषीली इंजेक्षन को सी0एच0सी0 के चिकित्सक महेष्वर सिंह से जांच परीक्षण कराया गया जिनके द्वारा नषे के रूप में उपयोग करने वाली जप्त षुदा नषीली इंजेक्षन का होना बताया गया है।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय प्रतापपुर में पेष किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया एवं माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस थाना भटगांव के द्वारा की गई इस कार्यवाही से निष्चित ही नषीली इंजेक्षन
मे संलिप्त नषेडियों एवं उनके नषे के कारोबारो में अंकुष लगेगा। गौरतलब है कि इसके पूर्व जरही निवासी के हरकेष जायसवाल द्वारा नषीली दवाईयों के खरीदी बिक्री करने वाले आरोपी का पर्दाफास करते हुये भटगांव पुलिस ने सक्रियता से कार्यवाही कर अपराधियों को जेल पहुंचाने में सफलता अर्जित की है।