कोरबा
- ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
- 2 लाख रुपया बकया है सरकारी बंगले का किराया
- जेड पल्स सुरक्षा प्राप्त ननकी राम के पास रायपुर मे रहने का ठिकाना नही
- कही आने जाने के लिए वाहन भी नही
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कवंर शासन से पेंशन पाने के लिए अपनी जमीन बेचने को मजबूर हो गये हैं । जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त होने के बावजूद न ही उनके पास रायपुर में रहने का ठिकाना हैं और न ही घुमने के लिये कोई वाहन । पूर्व गृहमंत्री ननकीराम का ये हाल तब है कि जब राज्य और केन्द्र दोनो मे उनकी पार्टी की ही सरकार है। दरअसल यह स्थिति तब पैदा हो गयी हैं,, जब पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कवंर विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब अपनी पेंशन प्रकरण के निपटारे के लिये शासन को आवेदन दिया था । तभी सरकारी बंगले का तीन माह का किराया वसूलने शासन ने नोटिस थमा दिया हैं । और किराए की राशि भी दो लाख रुपये से ज्यादा हैं । स्थिती ये है कि पूर्व गृहमंत्री इस राशि को पटाने के लिए अपनी जमीन बेचने पर मजबूर हो गये हैं । ऐसे में अब बेचारे पूर्व गृहमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से यही राशि को सदभावना पूर्वक माफ करने की गुहार लगाई हैं । अब देखना होगा की मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश के सबसे पुराने और कदवार आदिवासी नेता ननकीराम कवंर पर नजरे इनायत करते हैं या फिर उनकी तंग हाल अवस्था उनकी जमीन को सौदा ही करवा देती है।