जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 17 दिसम्बर को
अम्बिकापुर 12 दिसम्बर
कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत रूरल सेनेटरी मार्ट एवं प्रोडक्शन सेन्टर के संचालन हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा। जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अम्बिकापुर के कार्यपालन अभियन्ता ने समिति के सभी सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
आर्थिक गणना कार्य का मानदेय वितरण 17 दिसम्बर से
अम्बिकापुर 12 दिसम्बर
अम्बिकापुर के तहसीलदार श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने बताया है कि अम्बिकापुर तहसील अन्तर्गत 15 जनवरी 2013 से 14 फरवरी 2013 तक छठवें आर्थिक गणना कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त पर्यवेक्षक एवं प्रगणक का मानदेय भुगतान हेतु प्राप्त हो गया है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त पर्यवेक्षक एवं प्रगणकों को अपने नियुक्ति आदेश के साथ 17 दिसम्बर दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक तहसील कार्यालय के कानूनगो शाखा में उपस्थित होकर अपना मानदेय प्राप्त करने कहा है।
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु दिशा-निर्देश जारी
अम्बिकापुर 12 दिसम्बर
कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने खरीफ विपणन वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के सुचारू संचालन हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। कलेक्टर ने बताया है कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में छत्तीसगढ़ सहकारी विपणन संघ के ग्रेडर के द्वारा एक सप्ताह के भीतर मोटा सरना एवं पतला किस्म के औसत अच्छी गुणवत्ता के धान को पारदर्शक पाॅलिथीन या प्लास्टिक के डिब्बे में प्रदर्शन हेतु रखा जाएगा। विपणन संघ के ग्रेडर द्वारा नियमित रूप से खरीदी केन्द्रों का भ्रमण कर धान की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। खरीदी केन्द्रों में धान की ढेरी लगाकर खरीदी की जाएगी। सभी उपार्जन केन्द्रों में उड़ावनी पंखा की व्यवस्था की जाएगी तथा आवश्यकतानुसार धान की साफ-सफाई कर अच्छी गुणवत्ता का धान ही क्रय किया जाएगा। समितियों को अमानक बारदाने की एण्ट्री करने के निर्देश दिए गए हैं। समितियों में विपणन संघ द्वारा समितियों को राशि प्रदाय एवं खर्च की प्रविष्टि की एण्ट्री सोसायटी माॅड्यूल में नियमित रूप से करने के निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने बताया है कि यदि कोई भूमिधारी किसान दूसरे की ऋण पुस्तिका में धान विक्रय करते पाया गया, तो ऐसे दोनो कृषकों का पंजीयन निरस्त कर ऐसे किसानों का आगामी 2 खरीफ विपणन वर्षों में धान खरीदी नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने इन कृषकों के पंजीयन निरस्ती का कार्य खाद्य नियंत्रक माड्यूल से करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने दिए निःशक्तजन प्रमाण पत्र शिविर आयोजन के निर्देश
अम्बिकापुर 12 दिसम्बर 2013/ राज्य शासन के निर्देशानुसार 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले निःशक्तजनों का चिन्हांकन कर मेडिकल सर्टिफिकेट, परिचय पत्र, पासबुक एवं कृत्रिम उपकरण शत्-प्रतिशत उपलब्ध कराना है।
कलेक्टर श्री आर.प्रसन्ना ने सरगुजा जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन, अम्बिकापुर एवं सीतापुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तथा सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निःशक्तजनों को दिए जाने वाले प्रमाण पत्र हेतु सहायता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण तथा नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को परस्पर समन्वय तथा संवेदनशीलता के साथ दिसम्बर 2013 में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निःशक्तजनों के लिए शिविर आयोजित करने तथा पात्रतानुसार मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र, परिचय पत्र एवं पासबुक उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में चिकित्सक की सहायता से निःशक्तजनों को प्रदाय की जाने वाली कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का आकलन कर आवश्यक कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का विवरण उप संचालक, समाज कल्याण विभाग के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बताया है कि निःशक्तता का मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित किया जाना आवश्यक है। व्यक्ति की निःशक्तता निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पात्र निःशक्त को ही मेडिकल बोर्ड द्वारा स्थाई अथवा प्रमाण पत्र जारी हो। मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्रों के आधार पर संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को परिचय पत्र और सेवा पासबुक जारी करने हेतु अधिकृत किया गया है। इसका अभिलेख खण्ड स्तर पर संबंधित जनपद पंचायत एवं जिला स्तर पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में रखे जाने का प्रावधान है।
शिविर आयोजन के दायित्वों का निर्धारण
श्री प्रसन्ना द्वारा शिविर आयोजन संबंधी दायित्वों का निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि शिविर व्यवस्था, फोटोकापी एवं पंजीयन का दायित्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी जनपद पंचायतों में शिविर की तिथि 15 जनवरी के पूर्व निश्चित करते हुए संबंधितों को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। मेडिकल जांच व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन चिकित्सा विशेषज्ञों को शिविर में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे। शिविर में प्रारम्भिक मेडिकल जांच के बाद जो निःशक्तजन 40 प्रतिशत या उससे अधिक निःशक्त हैं, उन्हें जिला मेडिकल बोर्ड के समक्ष निर्धारित दिनांक को प्रस्तुत किया जाएगा। प्रस्तुत करने का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव का होगा तथा निःशक्तजनों को शिविर में लाने एवं ले जाने की व्यवस्था भी ग्राम पंचायत के द्वारा की जाएगी। निःशक्तजनों की शिविर में उपस्थिति का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं सहायक/आंतरिक करारोपण अधिकारी एवं समाज शिक्षा संगठक की होगी। कलेक्टर ने बताया है कि यदि कोई निःशक्त जांच से वंचित होता है तो संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण हेतु सूची जारी
अम्बिकापुर 12 दिसम्बर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा द्वारा पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण के लिए अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। यह सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। सभी वर्गों से कुल 50 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है।
जारी सूची में अनारक्षित वर्ग से 10, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 23, अनुसूचित जनजाति विकलांग वर्ग से 1, अन्य पिछड़ा वर्ग से 6 एवं अनुसूचित जाति वर्ग से 2, सेवारत मुक्त अनारक्षित वर्ग से 2, सेवारत अनुसूचित जनजाति वर्ग से 4, सेवारत अन्य पिछड़ा वर्ग से 1, सेवारत अनुसूचित जाति वर्ग से 1 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है। प्रतीक्षा सूची में अनारक्षित वर्ग से 5, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 13, अन्य पिछड़ा वर्ग से 8 एवं अनुसूचित जाति वर्ग से 2 प्रशिक्षणार्थियों तथा सेवारत अन्य पिछड़ा वर्ग से 2, सेवारत अनुसूचित जाति वर्ग से 1 प्रशिक्षणार्थी को रखा गया है।
अनारक्षित वर्ग से गजानंद सिंह, ललित कुमार, अजय कुमार सिंह, संदीप कुमार राजवाड़े, योगेश कुमार ठाकुर, उमेश्वर सिंह, बरसाती लाल गुप्ता, रजत कुमार गुप्ता, यतेन्द्र कुमार तिवारी एवं अजीत कुमार श्रीवास्तव का चयन प्रशिक्षण हेतु किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग से मनोज सिंह, दिलीप कुमार मिंज, मनोज कुमार एक्का, अनिरूद्ध मरावी, मंतन साय, राकेश कुमार, लीलाधर सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुखनाथ सिंह, अजय कुमार सिंह, राम बिलास सिंह, राजकुमार पैंकरा, मुगलेश्वर राम, प्रवीण कुमार पैंकरा, विनय कुमार सिंह, शेखर लकड़ा, दिलराखन राम, रविन्द्र सिंह, हिरधन सिंह टेकाम, बाल कृष्ण पैंकरा, श्रीनाथ, विजय कुमार सिंह एवं मंहत कुमार सिंह, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विकलांग वर्ग से राजेश कुमार खलखो, अन्य पिछड़ा वर्ग से रामस्वरूप राम, उमेश कुमार, महेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार राजवाड़े, विष्णु कुमार एवं विवेक कुमार कुशवाहा तथा अनुसूचित जाति वर्ग से आशीष कुमार दिनकर एवं देव प्रसाद का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है।
सेवारत वर्ग में मुक्त अनारक्षित वर्ग से विनोद कुमार प्रधान, रामगोपाल तिवारी, अनुसूचित जनजाति वर्ग से मनोज कुमार कंवर, सांतनुराम, अगास राम टोप्पो, विरेन्द्र खाखा, अन्य पिछड़ा वर्ग से आशीष कुमार साहू, अनुसूचित जाति वर्ग से चन्द्र कुमार मिर्री का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है।