3 महीने मे ही मोदी सरकार की विफलता के उठने लगे स्वर
Parasnath Singh
Published: September 18, 2014 | Updated: September 1, 2019 1 min read
अम्बिकापुर
मोदी सरकार के अभी कुछ महीने ही हुए हैं लेकिन देश के वामपंथियों ने मोदी को कई मोर्चों पर घेरना शुरू कर दिया है । आज बिलासपुर में पत्रवार्ता आयोजित कर सी.पी.एम के पूर्व सांसद वासुदेव भट्टाचार्य ने मोदी सरकार के कथनी और करनी में फर्क बताया है। और कहा कि मोदी ने सत्ता
में आने से पहले खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को रद्द करने , महंगाई पर अंकुश लगाने , रोजगार सृजन करने जैसे कई महत्वपूर्ण वादे किए थे । लेकिन 100 दिनों में ही सरकार के कथनी और करनी में अब फर्क साफ तौर पर दिखने लगा है । आचार्य ने वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रेलवे में सौ प्रतिशत एफ.डी.आई की घोषणा करना,रक्षा क्षेत्र में 49 फिसदी एफ.डी.आई,बीमा सेक्टर में 49 फिसदी एफ.डी.आई,श्रम कानूनों में उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने जैसे बदलाव ये सब मोदी सरकार के शुरूआती पहल हैं जिससे यह दिखने लगा है कि सरकार आगे क्या करेगी..