सूरजपुर
सूरजपुर के ओङगी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव के तीन दिन पुर्व से लापता एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। हत्या पुरानी रंजीश पर उसी के रिश्तेदार ने की है । बैजनाथपुर गांव के परसीया निवासी जयराम राजवाङे पिछले तीन दिन से लापता था । जिसकी तलाश मे मे पुलिस तलाश मे जुटी हुई थी । वही आज बैजनाथपुर मे गुमशुदा जयराम राजवाडे का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पुलिस ने आरोपी दया राजवाङे के ससुराल की बाङी से बारामद कर लिया गया है ।
जयराम राजवाडे की गुमशुदगी के बाद से ही ओडगी पुलिस ने मामले की झानबीन शुरु कर दी थी। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मामले के संदेही दया राजवाडे को तीन दिन पूर्व हिरासत मे लेकर उससे पुछताछ कर रही थी । लेकीन इसी दौरान शव को तीन दिन बाद बारामद होने से आक्रोशित ग्रामीण सङक पर उतर आए और भैयाथान ओङगी मार्ग मे दो घंटे तक चक्का जाम कर दिया । वही मामले कि जानकारी लगते हि भटगांव विधायक पारस राजवाङे और सी.एस.पी. सूरजपुर मौके स्थल पर पहुंचे । किसी तरह से ग्रामिणो को समझाईस देकर लोगो के आक्रोश को कम कराया गया। वही भटगांव विधायक ने मृतक जयराम राजवाङे को कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता बता कर पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है
इदर ओडगी के बैजनाथपुर गांव मे हत्या के बाद उपजे आक्रोश को कम करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सी.एस.पी सूरजपुर प्रफुल्ल किसपोट्टा ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है । उसके अलावा कुछ अन्य संदेहियो से पूछताछ जारी है। उनकी संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद् भी कार्यवाही की जाएगी।