
बलरामपुर.. पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने कल देर शाम प्रशासनिक दृष्टि से पुलिस महकमे में फेरबदल किया है..इसके साथ पुलिस अधीक्षक ने हाल ही के दिनों में किये गए 1निरीक्षक के तबादले को यथावत करने का आदेश जारी किया है..पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए तबादला आदेश में 4 निरीक्षक व 2 उपनिरीक्षक ,5 सहायक उपनिरीक्षक,4 प्रधान आरक्षक समेत 9 आरक्षक इधर से उधर किये गए है..

