फ़टाफ़ट डेस्क..आज छत्तीसगढ़ के मानचित्र पर दाग के रूप नुमाया नक्सल समस्या को लेकर दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में रणनीति बनाई गई है..इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत नक्सल प्रभावित राज्यो के 11 मुख्यमंत्री व डीजीपी शामिल हुए..और नक्सल समस्या से जुड़े अहम मसलो पर चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है…
दरअसल छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या ज्यादा प्रभावी है..और राज्य के बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों समेत राजनांदगांव, कवर्धा,गरियाबंद, महासमुंद और धमतरी जिलो में भी नक्सलियों ने अपना पाँव पसार लिया है..यही नही बस्तर संभाग से रोजाना नक्सलियों से जुड़ी घटनाओ की खबरें आती रहती है..
वही छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन डीआईजी पी.सुंदरराज ने प्रदेश में नक्सल हमले को लेकर अलर्ट जारी होने की सूचना दी है..डीआईजी सुंदरराज के मुताबिक साल 2019 में सुरक्षा बलों ने 60 नक्सलियों को ढेर किया है..और लगातर नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सल प्रभावित जिलों के जंगलों में सर्चिंग जारी है..जिससे नक्सली बैकफुट में है..