बिलासपुर.. प्रदेश में करप्शन की जड़े इतनी मजबूत हो चुकी है..की इसे आसानी से खत्म कर पाना अब मुश्किल सा होता जा रहा है..और सूबे करप्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है..और इस करप्शन की जड़ ने पूरे सिस्टम को ही खोखला कर दिया है..ऐसे में अब नवा छत्तीसगढ़ पर सवालिया निशान लगना लाजमी है..
बता दे कि आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते एक पटवारी को गिरफ्तार किया है..और उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है..पटवारी रामअवतार दुबे पर यह आरोप लगा था कि..उसने जमीन का नया पर्चा बनाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी..तब पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी..और एंटी करप्शन के दिशा निर्देश पर पीडित आज पटवारी को रिश्वत देने उसके कार्यालय पहुँचा था..जहाँ पहले से ही एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम मौजूद थी..और पटवारी रामवतार दुबे को रँगे हाथ रिश्वत लेते हुए टीम ने पकड़ा है..